Search Engine Optimization Kya Hai |
आज के इस लेख में मैं आपको आपको बताऊँगा की Search Engine Optimization Kya Hai और ये कैसे काम करता है | अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने कभी ना कभी तो इस शब्द का नाम जरूर सुना होगा लेकिन अभी काफी सारे ब्लोग्गर्स के मन में ये सवाल है की आखिर SEO क्या है और ये हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है अगर आप का साइट गूगल में रैंक नहीं करता है किसी और सर्च इंजन में रैंक नहीं करता तो इसका मतलब ये है की आपने अपने साइट का प्रॉपर SEO नहीं किया है | क्यूंकि SEO ही वो चीज है जोकि आपकी साइट को गूगल एक फर्स्ट पोजीशन पर रैंक करा सकती है | अगर आप जानना चाहते है की SEO क्या है कैसे काम करता है वगैरह वगैरह तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते है |
Search Engine Optimization क्या है?
दोस्तों हम सबसे से पहले मैं आपको SEO का फुल फॉर्म बताता हूँ | दोस्तों SEO का फुल फॉर्म होता है Search Engine Optimization मतलब अपने ब्लॉग वेबसाइट Search Engine के लिए ऑप्टिमाइज़ करना है | दोस्तों आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है तो आपको निचे रिजल्ट शो करता है | वो इसलिए क्यूंकि वहां पर आपको जो शो करता है वो पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होता है | मतलब उसका पूरी तरीके से SEO किया होता है | उस वेबसाइट के ज्यादे से ज्यादे बैकलिंक्स होते है अच्छा कंटेंट होता है इसलिए | इसे ही हम SEO कहते है | चलिए अब मैं आपको बताता हूँ की SEO कितने तरह के होते है?
दोस्तों SEO तीन तरह के होते है पहले मैं आपको उन तीनो का नाम बता देता हूँ फिर मैं आपको उसके बारे में अच्छे से एक्सप्लेन करके बताऊँगा
1. WHITE HAT SEO
2. BLACK HAT SEO
3. GREY HAT SEO
1. WHITE HAT SEO
दोस्तों WHITE HAT SEO उस टेकनीक को कहते है मतलब अपने वेबसाइट को रैंक करने के लिए अच्छे तरीके का यूज़ करना मतलब सही रास्ते में चलकर अपने साइट को रैंक करना | मतलब गूगल को ये लगे की आपकी साइट सही है उसे हमें ऊपर रखना चाहिए | मतलब आपको ज्यादा स्पैमिंग नहीं करनी है आपको गूगल के नजर में गिरना नहीं है आपको अपने साइट को अच्छे टेकनीक का इस्तेमाल करके रैंक करना है |
2. BLACK HAT SEO
दोस्तों हम BLACK HAT SEO उस टेकनीक उस टेकनीक को कहते है | मतलब की अपने साइट को रैंक करने के लिए गूगल के अल्गोरिथम के साथ स्पैमिंग करना गूगल के अल्गोरिथम को ख़राब करना और अपने साइट को रैंक करना | ये ब्लैक हैट SEO के अंदर आता है | अगर गूगल को ये पता चलेगा तो गूगल आपको बैन
भी कर सकता है या फिर कहे गूगल आपकी वेबसाइट को अपने सर्च इंजन से ही हटा देगा |
3. GREY HAT SEO
दोस्तों GREY HAT SEO टेकनीक उस टेकनीक को कहते है | मतलब अपनी साइट को रैंक करने के लिए गूगल को चकमा देना | मतलब गूगल को पता ना चले और आप जल्दी से जल्दी अपनी साइट को में रैंक कर पाए | ये चीजें GREY HAT SEO टेकनीक के अंदर आती है |
दोस्तों लोग अपनी साइट को रैंक करने के लिए बहुत कुछ करते है दोस्तों SEO के अंदर काफी चीजें आती है जैसे ON-PAGE SEO, OF-PAGE SEO, BACKLINKS वगैरह काफी चीजें आपको करनी पड़ती है | तब जाकर उनकी साइट गूगल में और भी सर्च इंजन में रैंक करता है | इन चीजों के बारे में मैं आपको आगे आने वाले पोस्ट में बताऊँगा |
इन्हे भी पढ़ें:- Backlinks क्या है? कितने तरह के होते है
Conclusion
दोस्तों मुझे पूरी आशा है की आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की SEO क्या है कितने तरह के होते है अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी जरूर शेयर करें | अगर अभी भी आपका कोई डाउट है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है मैं आपको उसका रिप्लाई जरूर दूंगा |
0 comments: